ICG Assistant Commandant Recruitment 2023 : भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard)
यानि ICG के तरफ से बहुत ही अच्छी भर्ती (ICG AC Recruitment 2023) निकाली गई है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Name Of The Posts:
Official Notification के अनुसार, भारतीय तटरक्षक यानि ICG द्वारा ये भर्ती जनरल ड्यूटी, कमर्शियल पायलट
लाइसेंस, टेक्निकल (इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक) एवं लॉ के पदों के लिए निकाली गई है।
Vacancy Details:
बता दें भारतीय तटरक्षक यानि ICG के इस भर्ती (ICG AC Recruitment 2023) में जनरल ड्यूटी, कमर्शियल
पायलट, लाइसेंस टेक्निकल और टेक्निकल इलेक्ट्रॉनिक के कुल 71 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
● General Duty (GD) : 40 पद
● Commercial Pilot Licence (CPL-SSA) : 10 पद
● Tech (Engg) : 06 पद
● Tech (Elect) : 14 पद
● Law : 01 पद
वहीं इस भर्ती को लेकर ICG AC Recruitment 2023 Official Notification जारी कर दिया गया हैं।
Important Dates:
इन पदों (ICG AC Recruitment 2023) के इच्छुक एवं योग्य पुरुष एवं महिला दोनों हीं आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय तटरक्षक यानि Indian Coast Guard यानि ICG में इन पदों पर आवेदन आगामी 25 January,
2023 से लेकर 09 February, 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं।
Education Qualification:
Indian Coast Guard यानि ICG के तरफ से निकाली गई इस पदों (ICG AC Recruitment 2023) पर
आवेदन करने के लिए आवेदक का शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग रखी गई है।
शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Official Notification चेक कर सकते हैं।
Age Limit:
Indian Coast Guard (ICG) के तरफ से निकाली गई इस पदों (ICG AC Recruitment 2023) पर आवेदन
करने के लिए आवेदक का न्यूनतम (Minimum) आयु सीमा 15 वर्ष जबकि आवेदक का Maximum आयु सीमा
24 वर्ष रखी गई है। बताते चलें आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार लागू किया जायेगा।
Required Documents:
Indian Coast Guard यानि ICG के तरफ से निकाली गई इस पदों (ICG AC Recruitment 2023) पर
Online Apply करने के लिए आवेदक को नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। जैसे-
● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
● पैन कार्ड (PAN Card)
● पोस्ट सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
● ईमेल Id (Email Id)
● मोबाइल नंबर (Mobile No.)
Application Fees:
बता दें Indian Coast Guard यानि ICG के तरफ से निकाली गई इस पदों (ICG AC Recruitment 2023)
पर आवेदन करने के लिए अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
Gen/ OBC/ EWS वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees) 250 रुपया रखा गया है।
ST/ SC / PWD एवं सभी महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क कुछ भी नहीं रखा गया है।
वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक आवेदन शुल्क यानि Application Fees का भुगतान ऑनलाइन (Net
Banking, Debit Card, Credit Card और UPI आदि) के माध्यम से कर सकते हैं।
How To Apply:
● सबसे पहले आपको Indian Coast Guard (ICG) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
● अभी आवेदन (Online Apply) के लिए लिंक वेबसाइट पर Activate नहीं किया गया है।
● Online Apply करने का Link आगामी 25 January, 2023 से कर दिया जायेगा।
● आपको इस भर्ती का आवेदन शुरू होने से पहले इसी पोस्ट को अपडेट कर दिया जायेगा।
● इसके लिए आप समय समय पर www.nearnews.in पर विजिट करते रहें।
Online Apply – Click Here (25 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)
Download Notification – Click Here
Follow on Google | Click on Star |
The post Indian Coast Guard Naukri 2023 : कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का सुनहरा मौका, चाहिए ये योग्यता, जानें आवेदन प्रक्रिया व सैलरी appeared first on Near News.