Income Tax Department Recruitment 2023 Online Apply : आयकर विभाग यानि (Income Tax
Department) ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अलग-अलग प्रकार के
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने Tax Assistant, Multi Tasking
Staff & Inspector के पदों के लिए भर्ती का वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है।
Vacancy Details:
वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, आयकर विभाग यानि Income Tax Department
द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 72 पदों को भरा जाएगा। (I.T. Department Recruitment 2023).
Eligibility Criteria:
आपको बता दें इस भर्ती (Income Tax Department Recruitment 2023) के तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ के
पदों पर आवेदन के लिए अभ्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम यानि Minimum 10 वीं कक्षा या
समकक्ष अपनाना चाहिए, वहीं स्नातक प्रत्यय कर सकते हैं एवं टैक्स अधिकारियों के पदों पर आवेदन के योग्य हैं।
इसके अतिरिक्त प्रारूप के पास International, National, University or School Level की
प्रतियोगिता में वैद्य प्रमाण पत्र (Valid Certificate) होना चाहिए। इसके अलावा विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यार्थी
Income Tax Department Recruitment 2023 Official Notification चेक करें।
Age Limit:
● इस भर्ती के लिए अभ्यार्थी की Minimum आयु 18 वर्ष से Maximum 30 वर्ष के बीच होने वाली है।
● मल्टी टास्किंग स्टाफ यानि MTS पद के लिए अधिकतम (Maximum) आयु 25 वर्ष रखी गई है।
● कर सहायक (Tax Assistant) पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक और आयकर निरीक्षक
के लिए अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age Limit) 30 वर्ष तक रखी गई है।
● जाति (SC) और जनजाति (ST) के बारे में अधिकतम आयु में 10 साल की छूट दी जाएगी।
● सामान्य और अन्य पिछड़े वर्गों के दावों में अधिकतम आयु (Maximum Age) में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
● आयु की गणना 01 April, 2022 को मानक के आधार पर होगी।
Application Fees:
बताते चलें इस भर्ती (Income Tax Department Recruitment 2023) के लिए कोई भी आवेदन शुल्क
नहीं रखा गया है, अर्थात सभी संक्षिप्त अभ्यार्थी भर्ती के लिए निःशुल्क Online Apply कर सकते हैं।
Selection Process:
Income Tax Department द्वारा इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जाएगा।
● दस्तावेजों की जांच (Scrutiny Of Documents)
● दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
● खेल परीक्षण (Game Test)
● टाइप टेस्ट (केवल कर सहायक पद के लिए)
● चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)
Salary:
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी निम्न अनुसार दिया जाएगा।
● कर सहायक: ₹5200-20200 (G.P. 2400)
● आयकर निरीक्षक : ₹9300-34800 (G.P. 4600)
● मल्टी टास्किंग स्टाफ : ₹5200-20200 (G.P. 1800)
How To Apply:
वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Income Tax Department Recruitment 2023) पर आवेदन करने के इच्छुक हों,
वे आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर आगामी 06 February, 2023 तक Online Apply कर सकते हैं।
(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here
Follow on Google | Click on Star |
The post Income Tax Recruitment 2023 : आयकर विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 34000+ सैलरी, 10वीं पास भी करें आवेदन appeared first on Near News.