IOB Recruitment 2022 : IT प्रोफेशनल्स के लिए सरकारी नौकरी (Government Job) या बैंक में नौकरी
के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों (Candidates) के लिए अच्छी खबर (Good News) हैं।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Join Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
बता दें इंडियन ओवरसीज बैंक यानि Indian Overseas Bank- IOB द्वारा जारी भर्ती Notification के
मुताबिक 25 स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती की जानी है, जो कि IT Professional के लिए है। जो निम्न हैं:-
Manager-Business Analyst : 01 पद
Manager-Data Engineer : 02 पद
Manager-Cloud Engineer : 01 पद
Manager-Data Scientist : 01 पद
Manager-Network Security Engineer : 01 पद
Manager-Oracle DBA : 02 पद
Manager-Middleware Engineer : 01 पद
Manager-Server Administrator : 02 पद
Manager-Network Routing & Switching Engineer : 02 पद
Manager-Hardware Engineer : 01 पद
Manager-Solution Architect : 01 पद
Manager-Digital Banking (RTGS/NEFT) : 01 पद
Manager-Digital Banking (Debit Card/ATM Switch) : 01 पद
Manager-ATM Managed Services & ATM Switch : 01 पद
Manager-Merchant Acquisition : 01 पद
Manager-Digital Banking (IB, MB, UPI) : 03 पद
Manager-Digital Banking (Reconciliation) : 01 पद
Manager- Compliance & Audit : 01 पद
Education Qualification:
इंडियन ओवरसीज बैंक यानि Indian Overseas Bank- IOB की इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक
उम्मीदवारों को सम्बन्धित क्षेत्र में B.E. / B.Tech या MCA किया होना चाहिए।
Age Limit:,
बता दें की इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 November, 2022 को 25 वर्ष से कम और 30 वर्ष से
अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, आदि) के उम्मीदवारों को Maximum आयु सीमा में केंद्र
सरकार (Central Government) के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
How To Apply:
इंडियन ओवरसीज बैंक यानि Indian Overseas Bank- IOB ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (IT प्रोफेशनल) के
पदों पर भर्ती के लिए Online Apply करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। IOB बैंक द्वारा 03 December,
2022 को जारी सूचना के अनुसार MMG स्केल 2 के अंतर्गत 25 पदों पर भर्ती के लिए Online Apply की
प्रक्रिया 8 से 30 November, 2022 तक चली थी, इन पदों के लिए उम्मीदवार 17 December, 2022 तक
अप्लाई कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में नीचे दिया गया है।)
बताते चलें की इसके साथ ही, उम्मीदवारों को इसी तारीख तक ही Online Apply प्रक्रिया के अंतर्गत पंजीकरण
और फिर निर्धारित आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान (Payment) भी करना होगा।
Online Apply – Click Here
Last Date Extended Notice – Click Here
Download Notification – Click Here
The post Bank Bharti 2022 : Indian Overseas Bank में इन पदों पर निकली भर्ती, डाइरेक्ट इस लिंक से करें आवेदन, 69810 तक सैलरी appeared first on Near News.