Gold Price Today: वेडिंग सीजन में सोने और चांदी का मूड गरम है और इसके दाम लगातार चढ़ते जा रहे है। दो दिनों कि गिरावट के आज लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी के दाम ने बढ़ोतरी देखी जा रही है। आज सोना 124 रुपये तो चांदी 957 रुपये महंगी हुई है। इस तेजी के बाद सोना चढ़कर 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66400 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है।
गौरतलब है कि पिछले एक महीने से सोने और चांदी के दाम में लगातार हलचल देखी जा रही है। सोने और चांदी के दाम कभी कम हो जाते हैं तो कभी बढ़ जाते हैं। ऐसे में ग्राहक इसकी खरीदारी को लेकर संशय है। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि उनके लिए सोना और चांदी खरीदना कब फायदेमंद रहेगा। वहीं सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी लोगों के पास सस्ते में सोना और चांदी खरीदने का बढ़ियां मौका है। क्योंकि आने वाले दिनों सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में और तेजी आएगी और दोनों नया रिकॉर्ड बना सकता है।
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन आज शुक्रवार (9 December) को सोना (Gold Price Update) 124 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर कर 53914 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 197 रुपये महंगा होकर होकर 53780 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 957 रुपये की तेजी के साथ 66315 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 640 रुपये चढ़कर होकर 65358 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
ऑलटाइम हाई से सोना 2200 और चांदी 13600 रुपये मिल रहा है सस्ता
फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2286 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13665 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 53914 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 53698 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 49385 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 40436 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 31540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
The post Gold Price Today, 9 December 2022: वेडिंग सीजन में सोने का मूड गरम, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ-इंदौर तक ये रहा रेट appeared first on News24 Hindi.