Alia Bhatt Pregnancy Viral News: आलिया भट्ट हुई फिर से प्रेगनेंट! पोस्ट शेयर कर लिखा 2.0, देखे क्या है मामला, बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर कपल आलिया भट्ट एवं रणबीर कपूर इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे पलों को एन्जॉय कर रहे हैं। इस बीच ही आलिया भट्ट एवं पति रणबीर कपूर साथ में एक विशेष प्रमोशन इवेंट में दिखाई दिए। इसके चलते आलिया भट्ट बहुत प्यारी लग रही थीं। इस इवेंट में फोटोग्राफी अवॉर्ड 2023 का भी आयोजन किया गया था।
क्या फिर से हो गई आलिया भट्ट प्रेगनेंट (Alia Bhatt Pregnancy Viral News)
आलिया भट्ट अपनी प्रेगनेंसी को लेकर पहले भी कई बार सुर्खियों में रही है बता दें आलिया भट्ट एवं रणबीर कपूर हाल ही में मुंबई प्रेस क्लब में आयोजित हुए एक इवेंट में सम्मिलित हुए। इस इवेंट में कपल और उनके परिवार की फोटोज वहां लगी दिखाई दी। दीवार पर लगी इन फोटोज में रणबीर और आलिया के अतिरिक्त ऋषि कपूर और नीतू कपूर की भी फोटो थी।
आलिया भट्ट की इन तस्वीरें से बने नए सवाल (Alia Bhatt Shared photos on instagram)
इन विशेष पलों को दोबारा याद कर रणबीर और आलिया के चेहरे पर मुस्कान आ गई। हाल ही में आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम में एक तस्वीर साझा की थीं, जिसमें उन्होंने दो फूल पकड़ा था, जिसके पश्चात् प्रशंसकों ने उनके दोबारा प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगाने लगे हैं। आलिया ने कैप्शन में – ‘2.0 भी लिखा था।’ आलिया भट्ट की इन तस्वीरों से उनके फैंस ने प्रेगनेंट होने का आकलन लगाया है
आलिया भट्ट प्रेगनेंसी वायरल न्यूज़ (Alia Bhatt Pregnancy Viral News)
वही इस इवेंट में रणबीर कपूर ने ब्लू जींस के साथ सफेद टी शर्ट सफेद जैकेट पहने दिखाई दिए। वही आलिया लूज ऑफ वाइट कलर के पैंट और कोट में दिखाई दी। इस लुक को पूरा करने के लिए आलिया ने बालों को खुला किया तथा हल्के मेकअप में नजर आई।