Sonakshi Sinha And Reena Roy Face News: एक जैसी शक्ल क्यों दिखती है Sonakshi Sinha और Reena Roy की,पीछे का सच जान रह जाओगे दंग, 70 और 80 के दशक में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिलों पर जान करने वाली और सबको अपना दीवाना बनने वाली एक्ट्रेस रीना रॉय किसी इंट्रो डक्शन की मोहताज नहीं है. उन्होंनेन्हों कई बड़ी बड़ी फिमलो में एक्टिंग कर के फिल्मी दुनिया में काफी नाम कमाया. लेकिन एक विषय और है जिसको लेकर अक्सर रीना रॉय लाइमलाइट में रहती है.
फैंस का हैरान है एक जैसे चेहरे से
दोनों के एक जैसे से हैरान है लोग, कई लोगों का ऐसा मानना है की एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शक्ल हू-बा-हू रीना रॉय से मिलती है. अक्सर इसी को लेकर डिबेट भी होती रहती है. आपको बता दें फिल्मी दुनिया में सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म दबंग से एंट्री ली थी, उसके बाद से ही सोनाक्षी सिन्हा फिल्मी दुनिया में काफी नाम कामती आ रहीं है
दोनों के एक जैसे दिखने की चर्चा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में
दोनों की एक जैसे दिखने की और खूबशूरती की चर्चा सुर्खियों में, फिल्मी दुनिया के बेहतरीन और दिगाज कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा बिलकुल रीना रॉय की तरह दिखती है ऐसी चर्चाएं काफी मशहूर है. एक समय ऐसा भी था जब शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के अफेयर की बातें हर किसी को जुबान पर रहती थी. काफी समय तक दोनों रिलेशनशिप में भी रहे लेकिन किसी कारण दोनों की शादी न हो सकी.
रीना रॉय ने एक जैसी शक्ल पर तोड़ी चुप्पी
मीडिया को रीना रॉय ने दिया जवाब, जहां एक और रीना रॉय की शक्ल सोनाक्षी सिन्हा से मिलती है ऐसी चर्चा होती रहती है तो वहीं दूसरी तरफ इसी बात को लेकर रीना रॉय ने अब चुप्पी तोड़ डाली है और बता डाला है कि आखरी क्यों सोनाक्षी सिन्हा की शक्ल उनसे मिलती है.
इंटरव्यू में बताया एक जैसी शक्ल के पीछे का राज
एक इंटरव्यू के दौरान जब रीना रॉय से ये सवाल किया गया की आखिर क्या वजह है जो आपकी और सोनाक्षी की शक्ल एक जैसे लगती है तो इस पर उन्होंनेन्हों जवाब देते हुए कहा कि ये महज एक इत्तेफाक है. मेरी मां और बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र की मां भी एक दूसरे की हमशक्ल लगती है

इत्तेफाक से दीखते है एक जैसे
दुनिया में ऐसी कई लोग है जिनकी शक्ल एक दूसरे से मिलती है, और ऐसा होना महज एक इत्तेफाक ही है. ये कहते हुए रीना रॉय ने सभी सुर्खियों और चर्चाओं पर विराम लगा दिया.