जेठालाल से नाराज़ होकर ‘बबीता जी’ ने कराया बोल्ड फोटोशूट, देख नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस। सब टीवी के पॉपुलर शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस Munmun Dutta ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में मुनमुन दत्ता ग्रीन कलर के ग्लिटरी गाउन में कातिलाना पोज देती नजर आ रही हैं। मुनमुन इस हाई स्लिट थाई गाउन में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। जेठालाल की बबीता जी का अंदाज देख सोशल मीडिया पर लोग उनके इस हुस्न की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें गॉर्जियस बता रहा है तो कोई उनके स्टनिंग लुक पर कमेंट्स कर रहा है। बबीता जी का अंदाज देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स..
जेठालाल से नाराज़ होकर ‘बबीता जी’ ने कराया बोल्ड फोटोशूट, देख नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस।
यह भी पढ़ें :- दिल तो बच्चा है जी..अर्जुन कपूर की मोहब्बत में पागल हो गई है Malaika Arora,तोड़ दिया अरबाज से 19 साल पुराना रिश्ता
Babita Ji उर्फ Munmun Dutta की इन तस्वीरों पर सिर्फ कुछ घंटों में ही 3.66 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। कोई उनके हुस्न की तारीफ में हार्ट इमोजी बना रहा है तो कोई फायर इमोजी बनाकर अपनी बात कह रहा है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में टप्पू का रोल करने वाले Raj Anadkat और Munmun Dutta के अफेयर की खबरें खूब वायरल हुई थीं।
जेठालाल से नाराज़ होकर ‘बबीता जी’ ने कराया बोल्ड फोटोशूट, देख नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस। Annoyed with Jethalal, ‘Babita ji’ did a bold photoshoot, fans are unable to take their eyes off.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर राज अनादकट और Munmun Dutta को जमकर ट्रोल किया था। दोनों की उम्र में 9 साल का अंतर है। मुनमुन दत्ता जहां 34 साल की हैं, वहीं राज अभी सिर्फ 25 के हैं।

एक शख्स ने राज अनादकट की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था- तुमने तो हमारे जेठाभाई की सेटिंग छीन ली। वहीं एक और शख्स ने कहा था- अय्यर के साथ अच्छा नहीं किया तुमने। एक और यूजर ने पूछा- आपकी गर्लफ्रेंड मुनमुन जी अब कैसी हैं?
जेठालाल से नाराज़ होकर ‘बबीता जी’ ने कराया बोल्ड फोटोशूट, देख नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस। Annoyed with Jethalal, ‘Babita ji’ did a bold photoshoot, fans are unable to take their eyes off.
यह भी पढ़ें :- नए अवतार में आ रही है सबसे दमदार New Tata Sumo,फीचर्स और लुक में Ertiga और XUV700 भी फेल
बता दें कि Munmun Dutta तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पिछले 15 सालों से जुड़ी हुई हैं। यह शो 2008 में शुरू हुआ था। वहीं, राज अनादकट ने इस शो को 5 साल पहले यानी 2017 में ज्वाइन किया है। राज ने भव्या गांधी की जगह ली और अब शो में टप्पू का किरदार निभा रहे हैं।

सीरियल की बात करें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी और जेठालाल पड़ोसी हैं। जेठालाल मन ही मन बबीता जी को पसंद करते हैं। जेठा बबीता जी के करीब जाने और उनकी खुशी का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं।
जेठालाल से नाराज़ होकर ‘बबीता जी’ ने कराया बोल्ड फोटोशूट, देख नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस। Annoyed with Jethalal, ‘Babita ji’ did a bold photoshoot, fans are unable to take their eyes off.
बता दें कि Munmun Dutta का नाम कभी बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्टर अरमान कोहली के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, 15 साल पहले वेलेंटाइन डे के मौके पर अरमान और मुनमुन दत्ता का 14 फरवरी को झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के बाद से ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।

बता दें कि Munmun Dutta का नाम कभी बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्टर अरमान कोहली के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, 15 साल पहले वेलेंटाइन डे के मौके पर अरमान और मुनमुन दत्ता का 14 फरवरी को झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के बाद से ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।